Site icon Story Land

खटमल और मच्छर (BEDBUG AND MOSQUITO)

पंचतंत्र बच्चों की कहानियों का एक खजाना है उसी खजाने मे से हम आपके लिए लेके आयें है आज खटमल और मच्छर (BEDBUG AND MOSQUITO) की मजेदार कहानी। यह कहानी मेजदार होने के साथ साथ शिक्षाप्रद भी है । यहाँ पर हर कहानी का मौखिक संस्करण भी उपलब्ध है अगर आप हमे कोई कहानी भेजना चाहते है तो यहाँ 👉🏼👉🏼👉🏼भेज सकतें है ।

एक समय की बात है एक राज्य का एक राजा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। एक रात राजा अपने बिस्तर में सो रहा था। तभी ना जाने कहाँ से एक खटमल ने उसके बिस्तर में अपना घर बना लिया। रोज़ रात में जब राजा सो जाता तब खटमल अपने स्थान से बाहर आकर राजा का खून चूस लेता। ऐसा करके कुछ ही दिनों में खटमल काफी मोटा और स्वस्थ हो गया।

एक रात को जब राजा सो रहा था तो राजा के कमरे की खिड़की खुली रह गई और एक मच्छर कमरे में घुस गया। खटमल ने भिनभिनाने की आवाज सुनी तो वह यह देखने के लिए बाहर निकला कि कौन उसके घर में घुस गया है।

उसने मच्छर को देखा और पूछा तुम कौन हो और यहाँ क्या कर रहे हो? मच्छर ने कहा “मैं मच्छर हूँ, मैं अभी अभी खिड़की के रास्ते से अंदर आया हूँ, मैं बहुत थका हुआ हूँ और थोड़ा आराम करना चाहता हूँ।” यह सुनकर खटमल को गुस्सा आया और वो बोला “नहीं, तुम्हारा हम नहीं कर सकते क्योंकि यह मेरा इलाका है।”

मच्छर बहुत चालाक था। वो बोला “ठीक है, मैं थोड़ी देर में चला जाऊंगा। लेकिन तुम तो मेरे भाई हो, ज़रा यह तो बताओ कि तुम बहुत स्वस्थ और सुंदर हो, तुम ऐसा क्या खाते हो?”

यह सुन खटमल को बहुत अच्छा लगा और वो बोला “मैं एक खटमल हूँ और मैं रोज़ रात में राजा का स्वादिष्ट खून चूसता हूँ। इसी वजह से मेरा शरीर काफी स्वस्थ है।” “मेरे भाई तुम सिर्फ स्वस्थ ही नहीं सुन्दर भी हो।” मच्छर ने फिर कहा तो खटमल मच्छर की चापलूसी से खुश हो गया लेकिन फिर भी उसने कहा मैं सुंदर हूँ लेकिन तुम यहाँ से जाओ।

अभी यह मेरी जगह हैं। मच्छर ने कहा नहीं ऐसा मत कहो, मैं बहुत भूखा हूँ और थका हुआ हूँ। तुम तो मेरे भाई हो, बस एक बार मुझे भी राजा का स्वादिष्ट खून चूस लेने दूँ, फिर मैं चला जाऊंगा। पहले तो खटमल ने उसकी बात नहीं मान लेकिन मच्छर की लगातार चापलूसी भरी बातें सुनकर खटमल आखिर नरम पड़ गया, लेकिन उसने मच्छर को चेतावनी दी याद रखो राजा को सिर्फ तभी काटना जब वो गहरी नींद में हो वरना वो उठ जाएगा और हमारा जीवन खतरे में पड़ जाएगा। मच्छर तैयार हो गया।

अब मच्छर राजा के सोने की प्रतीक्षा करने लगा। खटमल उस रात अपने घर में ही था, जब राजा सोने आया तो मच्छर बहुत ही खुश हो गया। जैसे ही राजा अपने बिस्तर पर लेटा मच्छर ने उसे काट लिया, राजा की नींद खुल गई और वह गुस्से से उठा। उसने अपने सेवकों को बुलाया और कहा, मेरे बिस्तर में कोई कीड़ा है, उसे जल्दी ढूंढो और मार दो । सेवकों ने सारा बिस्तर छान मारा और अंत में उन्होंने खटमल का घर ढूंढ लिया और खटमल को मार दिया। इस बीच मौका पाकर मच्छर वहाँ से भाग खड़ा हुआ। तो इस प्रकार खटमल को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

कथा सार

खटमल और मच्छर (BEDBUG AND MOSQUITO) कहानी से यह शिक्षा मिलती है की हमें कभी भी किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आना। और अपरिचित व्यक्ति पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए। दोस्तों, मुझे उम्मीद है आज की कहानी आपको जरूर पसंद आई होगी।

कहानी से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर

खटमल ने अपना घर कहाँ बनाया ?

खटमल ने अपना घर राज्य के बिस्तर मे बनाया।

राजा का खून चूस कर खटमल कैसा हो गया था ?

राजा का खून चूस कर खटमल मोटा ओर स्वस्थ हो गया था ।

खिड़की के रास्ते कौन अंदर आया ?

खिड़की के रास्ते मच्छर अंदर आया ।

मच्छर ने किसकी तारीफ की ?

मच्छर ने खटमल की तारीफ की ।

राजा के सिपाहियों ने किसे मार डाला ?

राजा के सिपाहियों ने खटमल को मार डाला ।

खटमल और मच्छर को इंग्लिश मे क्या कहते हैं ?

खटमल को BEDBUG और मच्छर को MOSQUITO कहा जाता है।

अगर आपको कहानी अच्छी लगी हो तो हमारी वेबसाईट पर दोबारा जरूर आएं और हमारी वेबसाईट के लिंक्स आप आने दोस्तों के साथ भी शेयर करें कहानियाँ पढ़ने या सुनने के लिए आप हमारी किसी भी वेबसाईट kahani4u.com, kahani.world, kahani.site, कहानियाँ.com, कहानियां.com, हिन्दीकहानियाँ.com, हिन्दीकहानियां.com ,bacchonkikahani.com, बच्चोंकीकहानियाँ.com, बच्चोंकीकहानियां.com को विज़िट कर सकते है ।

*यदि आपको लगता है कि यहाँ पर आपका कोई Copyright Content यहाँ उपलब्ध है तो कृपया करके आप हमे सूचित कर सकते हैं हमारे Contact Us पेज के द्वारा ।

Author

Exit mobile version