---Advertisement---

जब राजा बना भिखारी

By KahaniVala

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

एक भिखारी भीख मांगने निकला। उसका सोचना था कि जो कुछ भी मिल जाए, उस पर अधिकार कर लेना चाहिए। 1 दिन वो राजपथ पर बढ़ा जा रहा था। एक घर से उसे कुछ अनाज मिला। वो आगे बढ़ा और मुख्य मार्ग पर आ गया। अचानक उसने देखा कि नगर का राजा रथ पर सवार होकर उसकी ओर आ रहा है। वो सवारी देखने के लिए खड़ा हो गया, लेकिन यह क्या?

राजा की सवारी उसके पास आकर रुक गई। राजा रथ से उतरा और बिखारी के सामने हाथ पसारकर बोला, मुझे कुछ भीख दे दो। देश पर संकट आने वाला है और पंडितों ने बताया है कि आज मार्ग में जो पहला भिखारी मिले उससे भीख मांगे तो संकट टल जाएगा। इसलिए मना मत करना। भिखारी हक्काबक्का रह गया। राजा देश के संकट को टालने के लिए उससे ही भीख मांग रहा है।

भिखारी ने झोली में हाथ डाला तो उसकी मुट्ठी अनाज से भर गई। उसने सोचा इतना नहीं दूंगा। उसने मुट्ठी थोड़ी सी ढीली कर दी और अनाज के कुछ दाने भरे। लेकिन फिर सोचा कि इतना भी नहीं दूंगा, अगर इतना दिया तो तुम्हारा क्या होगा ये सब सोचते विचारते। उसने अनाज के पांच दाने राजा को दे दी। राजा प्रसन्नतापूर्वक उस भीख को लेके वहाँ से चला गया।

भिखारी जब शाम को घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी से बोला आज तो अनर्थ हो गया, मुझे ही भीख देनी पड़ी, यह कहकर उसने पत्नी को भीख का झोला उतार कर के दे दिया। पत्नी ने जब झोले को पलटा तो उसमें से पांच सोने के सिक्के निकले। ये देख भीखारी पछता कर बोला “मैंने राजा को सभी कुछ क्यों नहीं दे दिया ? अगर मैंने पूरा झोला राजा को दे दिया होता तो आज मेरे पास कितने सारे सोने के सिक्के होते ? और हमारी गरीबी हमेशा के लिए मिट जाती”।

कहानी की सीख

 राजा बना भिखारी कहानी से हमें ये सीख मिलती है की दान देने से संपन्नता बढ़ती है। इसके दान हमेशा ही उदारहृदय से करना चाहिए। ये किसी ना किसी स्वरूप में हमें फायदा ही देता है।

कहानी मे आने वाले कठिन शब्दों के अर्थ-

 अधिकार करना :– अपना मानकर कब्जा कर लेना,

राजपथ :– वह रास्ता जिसके राजा का घर/महल हो

मार्ग– रास्ता

हाथ पसारकर:– कुछ मांगने के लिए हाथ को आगे बढ़ाना/ फैलाना

हक्काबक्का:– हैरान

झोला:– थैला

राजा भिकारी क्यूँ बना ?

राजा को राज पंडितों ने बताया था कि देश पर संकट आने वाला है और राजा अगर आज मार्ग में आने वाले पहले भिखारी से भीख मांगे तो संकट टल जाएगा।

भिखारी ने राज्य को दान मे क्या दिया ?

भिकारी ने राज्य को दान मे गेंहू के पाँच दाने दान मे दिए ।

भिखारी अपना झोला खोलकर क्यूँ पछताया ?

भिकारी ने जब अपना झोला खोल तो भिकारी ने देखा के उसके झोले मे आनज के पाँच दानों की जगह पर पाँच सोने के सिक्के आ गए हैं। तब भिकारी ने सोच के अगर वह आज एक मुट्ठी अनाज के दाने राजा को दे देता तो वह अपना जीवन खुशी खुशी कट सकता था ।

अगर आपको कहानी अच्छी लगी हो तो हमारी वेबसाईट पर दोबारा जरूर आएं और हमारी वेबसाईट के लिंक्स आप आने दोस्तों के साथ भी शेयर करें । कहानियाँ पढ़ने या सुनने के लिए आप हमारी किसी भी वेबसाईट kahani4u.com, kahani.world, kahani.site, कहानियाँ.com, कहानियां.com, हिन्दीकहानियाँ.com, हिन्दीकहानियां.com ,bacchonkikahani.com, बच्चोंकीकहानियाँ.com, बच्चोंकीकहानियां.com को विज़िट कर सकते है ।

 *यदि आपको लगता है कि यहाँ पर आपका कोई Copyright Content यहाँ उपलब्ध है तो कृपया करके आप हमे सूचित कर सकते हैं हमारे Contact Us पेज के द्वारा ।

Author

---Advertisement---

Leave a Comment